सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। जनपद में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस के आलाधिकारियों के कुशल निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त छावनी के मार्ग दर्शन में रविवार को कानपुर नगर जनपद के थाना छावनी के थाना प्रभारी अरविंद राय के नेतृत्व में क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 90/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना छावनी में पंजीकृत मामले के खुलासे हेतु माल मुल्जिमान की तलाश में काफी दिनों से मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर गोरा कब्रिस्तान के समीप लाल कुर्ती बदली पुरवा रोड के स्थित खंडहर के समीप दबिश देकर इंडस टावर से चोरी की गई 24 ड्राई बैटरियां एक ऑटो संख्या यू0पी0 78 के टी 8831व एक स्प्लेंडर बाइक संख्या यू0पी0 78 ई के 3892 व लोहे की रॉड मौके से बरामद कर घटना में शामिल शातिर अपराधी प्रवीन, रोहित, शनि, आफताब अंसारी उर्फ दरोगा, रिजवान समेत पांच बदमाशों को छावनी थाना प्रभारी अरविंद राय, लाल कुर्ती चौकी प्रभारी सुमित कुमार, उपनिरीक्षक कुलदीप, सागर, प्रह्लाद राय, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल सौरभ सिंह ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार सभी पांच बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।



