सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय टोडरपुर के 51 बच्चों को मिली स्कूल किट और बैग
सीएसजेएमयू ने मलिकपुर और टोडरपुर गांव को गोद ले रखा है
सीएसजेएमयू ने सामाजिक विकास के लिए की नई पहल है कुलपति
सीएसजेएमयू की समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहचने की कोशिश जारी है कुलपति
सीएसजेएमयू की यह पहल सराहनीय है कुलपति डॉक्टर अनिल शुक्ला, एमडीयू राजस्थान
विश्वविद्यालय के सभी लोगों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए- वंदना पाठक
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर जरुरतमंद बच्चों के उत्थान के लिए किट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। सीनेट हाल में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गये गांवों मलिकपुर और टोडरपुर में संचालित प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के चेहरों पर बैग मिलने के बाद खुशी देखने लायक थी। समारोह में कुल 51 बच्चो को बैग और किट वितरित की गई। इस मौके पर कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक ने कहा “स्थापना दिवस पर जरूरतमंद बच्चो की मदद से बेहतर कार्यक्रम कोई और नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा यह विश्वविद्यालय की समाज के अंतिम छोर तक पहुंचने की कोशिश है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्टाफ शिक्षक और छात्रों को अपने आस पास जरूरतमंद बच्चों की मदद जरूर करनी चाहिए ताकि सभई का विकास हो सके। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलपति डॉक्टर अनिल शुक्ला ने इस कार्यक्रम की सराहना की और व्यक्तिगत विकास के बजाय सामाजिक विकास करने पर जोर दिया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि अंत्योदय के प्रणेता पंडडित दीन दयाल की संकल्पना को साकार करने के लिए विश्वविद्यालय निरंतर प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अवध दुबे विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण निरंतर करवाने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने बच्चों के साथ फ़ोटो भी खिंचवाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में समन्वयक डॉक्टर अंकित त्रिवेदी, डॉक्टर शशिकांत त्रिपाठी, डॉक्टर ओमशंकर गुप्ता, डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर मयूरी सिंह, डॉक्टर अंशू सिंह के अलावा बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद रहे। इससे पहले विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर अकादमिक भवन से एनसीसी के कैडेट्स ने मार्चपास्ट करते हुए शिक्षकों ,अतिथियों के साथ शाहूजी वाटिका में माल्यार्पण किया। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने छत्रपति शाहू जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।