सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज कि वर्ष-2024 की हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा जो 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त होगी, को शासन की मंशा अनुरूप नकल विहीन, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने हेतु जनपद कानपुर में निर्धारित 129 परीक्षा केन्द्रों पर जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापक/बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक
कैलाश भवन सी0एस0ए0 के सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 129 परीक्षा केंन्द्र बनाए गए हैं, वर्ष-2024 की परीक्षा में हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट में कुल बालक/बालिका 96121 पंजीकृत है, जिसमें 50434 बालक एवं 45687 बालिकाएं हैं। वर्ष-2024 की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद को 11 जोन, 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, इसके साथ ही कुल 129 परीक्षा केन्द्र में 129 केन्द्र व्यवस्थापक व 129 बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा केन्द्रवार स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दो कन्ट्रोल रूम (एक ऑनलाइन-एक ऑफलाइन) बनाए गए है,ऑनलाइन कन्ट्रोल रूम का नम्बर 8423410857 व ऑफलाइन कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9453991942 है। ऑनलाइन कन्ट्रोल रूम राजकीय बालिका इण्टर कालेज चुन्नीगंज व ऑफलाइन कन्ट्रोल रूम राजकीय इण्टर कालेज चुन्नीगंज में स्थापित किया गया है।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष-2024 की आयोजित होने वाली परीक्षा में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण शासन से जारी दिशा निर्देशों का भलि-भाॅति अनुश्रवण कर ले, जिससे की शासन की मंशानुरूप परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश।
परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पडने पर उसके बाहर भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिये जाये। परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतम 01 कि0मी0 की परिधि में फोटो काॅपियर एवं स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाये।
परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया जाये।
समाज विरोधी तत्वों एवं नकल में संलिप्त वाह्ना व्यक्तियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु एल0आई0यू0 एवं अन्य स्त्रोतो से अभिसूचना एकत्रित की जाये एवं परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाये।
स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित होगा।
परीक्षा केन्द्र पर स्ट्रांग रूम की अभिरक्षा के लिये 24×7 घण्टे सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायी जाये, जिससे परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं शुचिता बनी रहे।
बालिकाओं की चेकिंग केवल महिलाओं द्वारा की जायेगी, किसी भी दशा में सचल/निरीक्षण दल के पुरूष सदस्य द्वारा बालिकाओं की तलाशी नहीं ली जायेगी।
परीक्षा केन्द्र की सफाई, विषेश रूप से शौचालय की सफाई सुनिश्चित की जाये तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर शुद्ध पेय-जल की समुचित व्यवस्था की जाये।
सभी सम्बन्धित स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा वाइस रिकार्डिंग के साथ 24×7 क्रियाशीलता सुनिश्चित करायी जाये।
जो भी प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकायें एक स्थान से दुसरे स्थान पर भेजी जाये तो पुलिस सुरक्षा के साथी ही भेजी जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल आदि की शिकायत हेतु शासन द्वारा टोल फ्री नम्बर-18001805310 एवं 18001805312 जारी किया गया है, जिस पर शिकायत की जा सकती है।
अपर जिलाधिकरी (वि0/रा0) राजेश कुमार द्वारा परीक्षा के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह,अपर पुलिस उपायुक्त मनोज पाण्डेय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।