सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0 एन0 द्वारा आज दिनांक 13.02.2024 को “सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर” का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डॉक्टर वी0 के0 सिंह,उद्यान अधीक्षक एवं सम्बन्धित फर्म के ठेकेदार मौके पर उपस्थित पाये गये।
अवगत कराया गया कि “सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर” 30 बेड क्षमता का है, जो तुलसी उपवन में मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पीछे निर्मित हो गया है। इसमें लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, जिम,योगा क्लास हेतु रूम, स्त्री पुरूष शौचालय, स्टोर रूम, किचन एवं मल्टीपर्पस हाल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। योगारूम, बेड रेस्ट, कैफेटेरिया, लाइब्रेरी,शौचालय आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है, फ्लोरिंग एवं रूफ शेड का कार्य प्रगति पर है।
इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि “सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर” का कार्य पूर्ण हो चुका है। मौके पर उपस्थित उद्यान अधीक्षक को “सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर” के बाहर हैज लगाकर ग्रीनरी के निर्देश दिये गये एवं बाहर मुख्य द्वारा के पास निर्माण सामग्री को भी हटाकर घास लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त “सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर” में फर्नीचर का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने तथा इन्डोर गेम्स हेतु शतरंज, लूड़ो, कैरम, हट के नीचे झूले इत्यादि लगाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही ओपेन जिम एवं चारो ओर फेन्सिंग किये जाने के निर्देश दिये गये।
नगर आयुक्त ने कहा कि इसी माह के अन्त तक इसे “सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर” हेतु समर्पित कर दिया जायेगा।