सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। आयकर (टी0डी0एस0) विभाग द्वारा नगर निगम स्थित सभागार में आयकर टी0डी0एस0/ टी0सी0एस0 से सम्बन्धित कार्यशाला अपर नगर आयुक्त श्री मो0 आवेश खाॅन एवं कृपानन्द शुक्ला, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में अपर नगर आयुक्त श्री मो0 आवेश खाॅन एवं कृपानन्द शुक्ला, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, श्री मनीष अवस्थी, मुख्य अभियंता, श्री विद्या सागर यादव प्रभारी अधिकारी कार्मिक, श्री राजेश गुप्ता जोनल अधिकारी, श्री राजेश कुमार सिंह जोनल अधिकारी, श्री विनय कुमार सिंह जोनल अधिकारी, श्री अखिलेश चन्द्र सहाकय लेखाधिकारी, श्री रामजी अवस्थी केयर टेकर व अन्य अधिकारी तथा विभिन्न अनुभागों के कार्मिक उपस्थित थेे। मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता व उप आयकर आयुक्त श्री दीपक यादव जी व आयकर विभाग के अन्य अधिकारियों के द्वारा विभिन्न आयकर टी0डी0एस0 प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुये विशिष्ट रूप से नगर निगम कानपुर के कार्यकलापों मे आयकर एवं टी0डी0एस0 के कटौती की आवश्यकता, दायित्व तथा प्रक्रियाओं पर अद्यतन नियमों, परिनियमों की पाॅवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
अपर नगर आयुक्त श्री मो0 आवेश खाॅन द्वारा समस्त कानपुर नगर निगम, कानपुर कर्मचारियों को सम्बोधित किया गया व आयकर के प्राविधानों की जानकारी होने तथा आयकर कटौतियों के नियमों के अनुपालन पर सावधानी पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। आयकर आयुक्त व उप आयुक्त द्वारा नगर निगम कानपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों की जिज्ञासाओं/ समस्याओं के सम्बन्ध में समाधान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के श्री दुर्गेश सिंह द्वारा किया गया।