सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव द्वारा जोनल कार्यालय जोन पांच मे राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जोनल अधिकारी पांच,समस्त कर अधीक्षक,समस्त राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।
सर्वप्रथम अपर नगर आयुक्त द्वारा जोन पांच के अंतर्गत आवासीय एवं अनावासीय संपत्तियों की संख्या, वसूली गई धनराशि एवं अवशेष भवनों की जानकारी प्राप्त की गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व निरीक्षकों को प्रोत्साहित भी किया गया।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर अग्रसर है तथा कम से कम 12 करोड रुपए की वसूली अभी भी पूर्ण की जानी है। प्रत्येक राजस्व निरीक्षक अनिवार्य रूप से प्रतिदिन दो लाख की वसूली करेगे तथा प्रतिदिन अपने वार्ड में जाने से पूर्व एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करेगे।
समस्त राजस्व निरीक्षक अपने-अपने वार्डों में प्राप्त आपत्तियों का यथाशीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करायेंगे।प्रत्येक राजस्व निरीक्षक प्रातः 9:00 से अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे तथा शाम 5:00 बजे तक क्षेत्र में ही रहकर वसूली करेंगे।
प्रत्येक वार्ड को दिए गए लक्ष्य की प्रतिपूर्ति प्रत्येक दशा में 20 मार्च 2024 तक पूर्ण कराया जाना अनिवार्य हैं।