सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल एवं नॉनटेक्निकल वर्तमान या पूर्व में उत्तीर्ण बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी, बी.बी.ए, बी.टेक, बी.सी.ए., एम.ए, एम.कॉम, एम.एस.सी, एम.बी.ए, एम.सी.ए. इत्यादि उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं हेतु विश्वद्यिालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन विश्वविद्यालय प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी कुल सचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव एवं ड़ीन प्रशासन डॉ0 सुधांशु पांडया जी के कर कमलो द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट प्रभारी डॉ0 प्रभात द्विवेदी एवं सहायक प्रभारी डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी जी ने प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी कुल सचिव डॉक्टर अनिल यादव एवं ड़ीन प्रशासन सुधांशु पांडया जी का बुके भेंट कर स्वागत किया। विश्वविद्यालय प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी जी ने बताया की नैक ए प्लस प्लस ग्रेडिंग के बाद यह विश्वविद्यालय का प्रथम एवं सत्र का तीसरा रोजगार मेला है तथा आए हुए सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव जी ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि आपके उज्जवल भविष्य के लिए विश्वविद्यालय सदैव प्रयासरत रहेगा तथा अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
विश्वविद्यालय ड़ीन प्रशासन डॉक्टर सुधांशु पांडया जी ने बताया की विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल लगातार न सिर्फ कैंपस बल्कि संबंधित सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के रोजगार के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे अधिक अवसर प्रदान करता रहेगा। इस रोजगार मेले में कैंडिड मीडिया लॉजिक,नीवा बूपा स्कोप लाइफ, जस्ट डायल,जोमैटो,बेल राइस, बी एस एस एजुकेशन,केपी इन्फो मीडिया,आईडीएफसी बैंक, एस वर्ड, एचआर रिक्रूटर,डिक्शन टेक्नोलॉजी, विकास ग्रुप एवं ब्लू वर्ल्ड कानपुर समेत 13 बहुप्रतिष्ठित कंपनियों में 1.8 लाख से 3.0 लाख तक के सालाना पैकेज के लिए 750 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिनमें 366 छात्र-छात्राओं का बैक ऑफिस, सॉफ्टवेयर डेवलप्मेन्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउन्ट्स, ग्राफिक डिजाइनर, बिजनेस डेवलप्मेन्ट, इन्जीनियरिंग एवं टक्निकल पद के लिए चयन हुआ। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सहायक प्रभारी ने बताया किस रोजगार मेले को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के 40 से अधिक वॉलिंटियर्स छात्र-छात्राओं ने दिन-रात प्रयास किया। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी ने सभी चयनित छात्राओं को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस रोजगार मेले के सफल संचालन में श्री अभिषेक सिंह राठौड़,श्री सौरभ गुप्ता,श्री विशाल बाजपेई,श्री सुनील द्विवेदी,श्री सुधीर यादव,मिस अपराजिता,श्री नरेंद्र सिंह राजपूत, श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं मयंक राठौर ने रोजगार मेला को सफल संचालन में अग्रिम भूमिका निभाई l