सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में माघ मेला 2024 के दृष्टिगत गंगा नदी की जल गुणवत्ता एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ-साथ शहर की वायु गुणवत्ता एवं वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रतिकूल प्रभाव की रोकथाम हेतु शहरी क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों से उत्सर्जित धूल एवं वायु प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम हेतु विभाग-वार की गई कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन धूल उत्सर्जन के नियंत्रण हेतु किए गए उपायों का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिएं।
माघ मेला 2025 के दृष्टिगत सहायक पर्यावरण अभियंता जल निगम को निर्देश दिए की गंगा नदी एवं पांडू नदी में प्रवाहित होने वाले नालों की टैपिंग की वास्तु स्तिथ/डी0पी0आर0 प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराए।
परियोजना प्रबंधक, यूपी जल निगम (ग्रामीण) यह सुनिश्चित करें कि शीतला बाजार नाले के अस्थाई टैपिंग में हो रहे लीकेज की जांच कर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
परियोजना प्रबंधक, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) को निर्देशित किया गया कि बनियापुर एसटीपी का संचालन सुरु किये जाने एवम परमिया नाले को टैप किए जाने हेतु निर्देश दिए।
सीसामऊ नाले के अशोधित उत्प्रवाह को गंगा नदी में जाने के कारण केआरएमपीएल पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित की जाए।
समस्त संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि माघ मेला के दौरान किसी भी एसटीपी का संचालन बाधित न हो।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वाहनों के प्रदूषण प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले नॉन आइडेंटिफाईड, नॉट ऑपरेशनल पीयूसी सेंटर को लाइसेंस निरस्त किए जाने हेतु की गई कार्यवाही से एक सप्ताह के अंदर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फाइटोरेमिडीऐशन हेतु वर्कशॉप का आयोजन करे।
सहायक अभियंता उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सभी चिन्हित भट्ठों की जांच हेतु कमेटी का गठन कर जिग्जैक पद्धति का अनुपालन सुनिश्चित कराए।
कानपुर नगर निगम को बैटरी वेस्ट की निगरानी हेतु पीटीजेड कैमरा लगाए जाने हेतु निर्देश दिए। सहायक अभियंता प्रदूषण विभाग को निर्देश दिए की समस्त विभागों को डस्ट एप में एनरोल करा कर आकड़े प्रेषित कराए जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार ,अपर जिलाधिकारी (भू0अध्या0) श्रीमती रिंकी जायसवाल,वन संरक्षक अधिकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग, सहायक पर्यावरण अभियंता, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री फ़रेस कुमार , परियोजना प्रबंधक यूपी जलनिगम (ग्रामीण) श्री सहजेब , सहायक अभियंता यूपी जल निगम, श्री जे0 सी0 यादव अधिशासी अभियंता केस्को क्षबीले पुरवा जाजमऊ समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।