सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज द्वारा माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की प्रेरणा एवं कुशल मार्ग दर्शन से गुरूवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित करायी जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) प्रथम प्रश्नपत्र की छात्र-छात्राएं तैयारी कैसे करें इसको लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में टीसीएस अकादमी, लखनऊ के निदेशक आशीष मोदनवाल ने छात्र-छात्राओं को एनटीए नेट के प्रथम प्रश्न पत्र की तैयारी की रणनीति के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा में डेटा इंटरप्रेटेशन के महत्व को बताया व प्रथम पेपर में कैसे महारत हासिल की जाये इस पर भी बात की। जबकि अन्य विशेषज्ञ सत्येन्द्र पाठक ने सीएसआईआर नेट के विषय में विस्तार से बताया और बहुत सी महत्वपूर्ण पुस्तकों के बारे में भी बताया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का संचालन डॉ0 प्रभात गौरव मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक डॉ0 सर्वेश मणि त्रिपाठी ने किया। इसमें डॉ0 ऋचा वर्मा, डॉ0 सुमाना बिस्वास, डॉ0 पूजा अग्रवाल, डॉ0 सोनाली मौर्या, डॉ0 ऋचा शुक्ला, डॉ0 विकास कुमार यादव, डॉ0 शालिनी शुक्ला और डॉ0 प्रीतिवर्धन दुबे की गरिमामय उपस्थिति रही।