
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में पीएमस्वनिधि योजनाअंतर्गतमें लम्बित ऋणों व डिजिटल इनएक्टिव वेण्डर्स कों एक्टिव किये जाने व प्रोफाइलिंग आदि में तेजी लाने के उद्देश्य से बैंक के जिला समन्वयक, अग्रणी जिला प्रबंधक, समस्त निकाय के अधिशासी अधिकारियों एवं परियोजना अधिकारी, डूडा व शहर मिशन प्रबंधक के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत जनपद के बैंक स्तर पर लम्बित 928 प्रथम, 816 द्वितीय एवं 391 तृतीय ऋण के आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण एवं डिजिटल इनएक्टिव वेण्डर्स कों एक्टिव किये जाने व प्रोफाइलिंग में पात्रों को योजना से जोडे़ जाने हेतु समस्त बैंकर्स, अग्रणी जिला प्रबंधक, अधिशासी अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी, डूडा से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएं।
समस्त बैंकों को अपने स्तर पर लम्बित सभी ऋण आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त बैंकों को जिन आवेदन पत्रों को वापस कर दिया गया है, उन्हें भी पुनः कॉलिंग करके इच्छुक आवेदक को ऋण देने हेतु निर्देशित किया गया है।
समस्त अधिशासी अधिकारी/निकाय प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना की समीक्षा करके प्रगति लाने एवं शतप्रतिशत प्रोफाइलिंग कराना सुनिश्चित करें।
परियोजना अधिकारी, डूडा निर्देशित किया गया कि जिन बैंकों में अधिक लम्बित ऋण आवेदन पत्र है या उनकें द्वारा योजना में शिथिलता बरती जा रही है, उनके विरूद्ध शासन/भारत सरकार को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाए।