
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कंप्यूटर व आईटी के छात्रों को मिलेगा लाभ
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से सीएसजेएमयू एवं विश्व की प्रमुख बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी, आईबीएम के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग करके कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के छात्रों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर कार्यकुशल एवं जॉब रेडी बनाने हेतु एवं उनके पूर्णतः विकास की दिशा में कदम उठाया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव, प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, डायरेक्टर-यूआईईटी डॉ0 बृष्टि मित्रा, कंप्यूटर एप्लीकेशन के विभागाध्यक्ष प्रो0 रबिन्स पोरवाल की उपस्थिति में समझौते की प्रति पर हस्ताक्षर कर विनिमय किया गया और एक विस्तृत कार्रवाई योजना के तहत तकनीकी शिक्षा के छात्रों के लिए साथ में काम करने पर विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने कहा, हम आईबीएम के साथ मिलकर ऐसे पाठ्यक्रम और कार्यक्रम को विकसित करने की दिशा में काम करेंगे जो वर्तमान और भविष्य के वातावरण में समकालीन और उपयुक्त हों। आईबीएम छात्रों को कौशल विकास के अवसर प्रदान करेगा और उन्हें उनकी उत्कृष्टता को पहचानकर प्रतिभागी छात्रों को मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा। इस समझौते के साथ, सीएसजेएमयू के छात्रों के आईटी कौशल को विकसित करने से उन्हें आईटी बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ नवाचारी प्रौद्योगिकी की ओर प्रबोधित किया जाएगा। सीएसजेएमयू और आईबीएम तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। छात्र समुदाय को इस समझौते से उनके कौशल और ज्ञान को बढ़ाने में मुख्य लाभ मिलेगा।
कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो0 रॉबिन्स पोरवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय का आईबीएम के साथ एक एमओयू किया गया है ताकि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रमों का डिज़ाइन और विकास किया जा सके। इनमें ऑनलाइन पाठ्यक्रम, व्यापक खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रम (मूक), आईबीएम द्वारा बीसीए/एमसीए/बी.टेक/एम.टेक/बी.एससी और विभिन्न अन्य शैक्षिक पाठ्यक्रमों से संबंधित आईटी क्षेत्र प्रशिक्षण, आईबीएम द्वारा आयोजित निर्धारित और आवधिक पाठ्यक्रमों के बीच सामंजस्य, आईबीएम के लॉन्च की घोषणा, प्रमुख और गुणी पाठ्यक्रम, परियोजना-आधारित शिक्षा, कौशल विकास के नए अवसर एफडीपी /आईटी सम्मेलनों और शिक्षक प्रशिक्षण और उनके सफल कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न विषयों पर सहमति प्राप्त की गई। इससे विश्वविद्यालय और इससे संबंधित कॉलेजों के छात्र, विभिन्न प्रोफेसर, शिक्षक, और तकनीकी शिक्षा के हितधारक लाभार्थी होंगे।
यह एमओयू छात्रों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बहुतायत अवसर प्रदान करेगी और उन्हें शैक्षिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग और अनुसंधान करने की संभावना होगी, साथ ही उन्हें शिक्षा में नवाचारी पाठ्यक्रमों के विकास के लिए विशाल अवसर भी मिलेंगे। शैक्षिक आदान-प्रदान के अंतर्गत, सीएसजेएमयू और आईबीएम आपस में कौशल विकास प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, करियर निर्माण, अनुभव कार्यक्रम, छात्र आदान-प्रदान, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट, उद्योगों में इंटर्नशिप, अंकुरण, शैक्षिक आदान-प्रदान, और शिक्षक विकास को बढ़ावा देने के लिए संबंधित समर्थन प्रदान करेंगे।
इस मौके पर दोनों पक्षों ने अपने अपने विशेषज्ञता क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों का आयोजन करने के लिए सहमति प्राप्त की है। आईबीएम, सीएसजेएमयू के छात्रों को उभरती हुई तकनीकों पर प्रशिक्षित करेगा ताकि उनका पूर्णतः कौशल विकास साध्य हो। यह समझौता उच्च शिक्षा में छात्रों को परिवर्तनात्मक वैश्विक अवसर प्रदान करेगा और वैश्विक रोजगार में अनूठे अवसर बनाएगा। समझौते के अंतर्गत, विभिन्न शिक्षा आदान-प्रदान कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे जिन्हें हमारे छात्र अपने पेशेवर विकास के लिए लाभान्वित कर सकेंगे। यह एमओयू हमें अनुसंधान और आदान- प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से समर्थन प्रदान करेगा और छात्रों के लिए नवीनतम पाठ्यक्रमों की संभावनाओं का अन्वेषण करेगा, अद्यतित अनुसंधान और शैक्षिक उत्कृष्टता को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे छात्रों और विश्वविद्यालय को नवीनतम नवाचारों और अनुसंधान की जानकारी होगी और शैक्षिक उत्कृष्टता को भी एक प्रोत्साहन मिलेगा। आज, उच्च और तकनीकी शिक्षा के इंडस्ट्रियल मांग को पूरा करने के लिए, यह एमओयू हमारे छात्रों को अधिक आत्मविश्वासी और सक्षम बनाने की दिशा में काम करेगा। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के डीन, सीएस/आईटी/ कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।