सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के भौतिकी विभाग व इंटरनेशनल रिलेशनश एंड एकेडमिक कोलैबोरेशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ लेक्चर हॉल में हुआ।
कार्यशाला के पहले दिन आईआईटी कानपुर से वर्चुअल लैब कार्यशाला और शिक्षा सोपान आईआईटी कानपुर से भौतिकी प्रयोग कार्यशाला आयोजित की गई। आईआईटी कानपुर की वर्चुअल लैब वर्कशॉप का प्रदर्शन सुश्री सुमन त्रिपाठी और श्री विनय त्रिपाठी द्वारा किया गया। उन्होंने इंजीनियरिंग और बुनियादी विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रयोगों का वस्तुतः प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि छात्र इंटर्नशिप करके वर्चुअल लैब से कैसे लाभान्वित हो सकते हैं।
दूसरे सत्र में “फन विद साइंस” विषय पर प्रदर्शन श्री अमित कुमार बाजपेयी समन्वयक शिक्षा सोपान आईआईटी कानपुर द्वारा किया गया। उन्होंने कई प्रयोग प्रदर्शित किये और उन प्रयोगों के पीछे की भौतिकी को समझाया। सैन जुआन प्यूर्टो रियो के भौतिकी विभाग की ओर से मल्टी इलेक्ट्रिक, मल्टीफेरोक्स और मल्टीफंक्शनल अनुप्रयोगों पर एक ऑनलाइन व्याख्यान देते हुए प्रो0 राम एस ने इस मल्टीफेरॉइक्स के पीछे की बुनियादी भौतिकी और उनके अनुप्रयोगों पर चर्चा की। स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आर. के. द्विवेदी ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बहुत सारी नयी शोध परक जानकारी मिलेगी। इंटरनेशनल रिलेशनश एंड एकेडमिक कोलैबोरेशन सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ0 प्रभात द्विवेदी और डॉ0 राजीव मिश्रा द्वारा कार्यशाला को समन्वयित किया गया। कार्यशाला में यूआईईटी की डायरेक्टर प्रो0 वृष्टि मित्रा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन डॉ0 अंजू दीक्षित और स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के संकाय सदस्यों द्वारा किया गया।