सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में वेब मीडिया कार्यशैली और अवसर विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग में माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में मंगलवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार (ईटीवी भारत उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख) आलोक त्रिपाठी ने वेब मीडिया की कार्यशैली और रोजगार की संभावनाएं विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता बड़े पैमाने पर जनता से संवाद स्थापित करने का मुख्य माध्यम है, इस कारण इसमें भाषायी त्रुटियां अक्षम्य है। नव प्रवेशी पत्रकारों के लिए भाषायी शुद्धता ही उसके सफलता का मूल मंत्र होता है। इसके अलावा सतत अध्ययन और प्रयास उसे सफलता की नई बुलंदी पर पहुंचाने का माध्यम होता है। छात्रों ने इस अवसर पर श्री त्रिपाठी से प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से जुड़े विभिन्न सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने बेहतर और संतोषजनक जवाब देकर छात्रों के जिज्ञासा को शांत किया।
आलोक त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में खबर से जुड़ाव, समसमायिक घटनाओं की जानकारी महत्वपूर्ण है, इसके अतिरिक्त प्रतिदिन अखबार पढ़ना और शब्दो का सही उच्चारण करना चाहिए। अच्छे लेखन के लिए आवश्यक है कि अच्छे साहित्य को पढ़ना। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता में रोजगार के अनेक अवसर है कमी है योग्य लोगों की। कार्यक्रम की शुरूआत में विभागाध्यक्ष डाॅ0 योगेन्द्र कुमार मुख्य वक्ता आलोक त्रिपाठी का परिचय कराते हुए व्याख्यान की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिवाकर अवस्थी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओमशंकर गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जितेंद्र डबराल, सागर कनौजिया समेत बहुत से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।