सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुष्मान भारत योजनांतर्गत सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय एवं विडाल टी0पी0ए0 लखनऊ के प्रतिनिधि को आयुष्मान कार्ड धारकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों तथा अन्य उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गएं।
निजी चिकित्सालयों द्वारा आयुष्मान योजनांतर्गत लाभार्थियों का उपचार किया जाए, साथ ही समय से समस्त प्रपत्र जमा कराए जाएं।
आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएं।
विडाल टी पी ए हेल्थ के उपस्थित प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि चिकित्सलयो को क्लेम निरस्त करने का समुचित कारण समय से उपल्ब्ध कराए जाएं।
बैठक में आयुष्मान कार्ड धारकों के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों व 6 प्लस यूनिट कार्ड धारकों को भी संतृप्त किया जाए, इस कार्य में आपूर्ति विभाग के कोटेदारों का भी सहयोग प्राप्त करते हुए लोक सभा चुनाव से पहले सतप्रतिशत संतृप्त किया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आलोक रंजन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, योजना के नोडल अधिकारी, डी आई टीम के सदस्य एवम निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधि आदि अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।