सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
एल्यूमिनी टॉक में कई एल्युमिनाई ने रखी अपनी बात
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में छात्र परिषद एवं जीवन विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर वाद विवाद एवं वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता,एल्यूमिनी टॉक, रिसर्च पेपर डिस्कशन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
5 जी और इवैल्यूएशन पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता अंश राज सिंह ने प्रथम, अदिति द्विवेदी ने दूसरा और अरशद नफीस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी डॉ0 ऋषभ आनंद ओमर (प्रो0 आईआईटी कानपुर), डॉ० विकास शुक्ला, डॉ० प्रदीप कुमार मोहंती (बी.टेक, एम.टेक, पीएच.डी.एमबीए (यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए), एफ.आई.ई. पूर्व मुख्य अभियंता, जल संसाधन ने अपना विषय रखा।
कार्यक्रम के अंत मे स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी डॉ0 राकेश कुमार शर्मा एवं डॉ0 रवि हर्षा ने रिसर्च पेपर डिस्कशन किया। कार्यक्रम के समापन में स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी की निदेशक प्रो0 वर्षा गुप्ता ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विषय रखा। वर्किंग मॉडल की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा की गई जिसमें उत्कृष्ट प्रविष्टियों का मूल्यांकन डॉ0 प्रदीप कुमार मोहंती एवं डॉ0 ऋषभ आनंद ओमर द्वारा किया गया जिसमें टीम इ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया टीम डी ने दूसरा टीम ए ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया एवं सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि डॉ0 प्रदीप कुमार मोहंती, प्रो0 नीरज सिंह, डॉ0 ऋषभ आनंद, डॉ0 प्रवीण कटियार, डॉ0 अनुराधा कलानी, प्रो0 वर्षा गुप्ता, डॉ0 मधुलिका सिंह, डॉ0 अनिका सिंह, डॉ0 स्वस्ति श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन छात्र परिषद एवं स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने किया।