
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की आम सभा आईएमए भवन परेड में हुई। वर्ष 2023 – 24 के लिए पदाधिकारियों को चुना गया। आईएमए एएमएस कानपुर सब चैप्टर का चेयरमैन डॉ0 शालिनी मोहन और सचिव के लिए डॉ0 देशराज गुर्जर को चुना गया। आईएमए सीजीपी कानपुर सब चैप्टर रिफ्रेशर कोर्स का सहायक निदेशक डॉ0 विकास शुक्ला व सहायक सचिव डॉ0 विकास मिश्रा को बनाया गया। आम सभा में आए सभी सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।