सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा से ‘शैक्षिक अनुसंधान के मौलिक तत्व’ विषयक व्याख्यान में गुरूवार को एकल व्याख्यान में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो0 अमिता बाजपेयी ने कहा कि शैक्षिक अनुसंधान में शीर्षक चयन का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।
प्रो0 बाजपेयी ने कहा कि अनुसंधान का उद्देश्य, अनुसंधान प्रक्रिया को भली-भांति समझना और वास्तविक जीवन से समस्याओं के चयन पर बल दिया। उन्होंने प्रायोगिक अनुसंधान और उसके चरों पर चर्चा की और छात्रों को प्रायोगिक अनुसंधान की जानकारी प्रस्तुत की। विभागाध्यक्ष डॉ0 रश्मि गोरे ने कहा कि शोध कार्य के दौरान साहित्य पुनरावलोकन शोधार्थियों की बहुत मदद करता है, इसके द्वारा ही चयनित शीर्षक पर काम करना आसान होता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रत्नार्तुः मिश्रा जी ने तथा डॉ0 बद्री नारायण मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।