
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के द्वारा गुरूवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में फरवरी माह में चयनित 137 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी ने कहा शिक्षा पूरी करते हुये ही युवाओं को रोजगार मिलना यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट संबंधी गतिविधियों बहुत ही प्रसंशनीय है। साथ ही उन्होंने चयनित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी जी ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनके कर्तव्य के विषय में एवं गुरु के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल लगातार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करने पर सराहना भी की। साथ ही उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को सुझाव दिया कि वह अपने प्रथम सैलरी को माता- पिता को प्रदान करें क्योंकि आपको इस लायक बनाने में उनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव जी ने सफल छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें जीवन में और अधिक अनुशासित रहकर समाज की सेवा करनी चाहिये।
प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ प्रभात द्विवेदी जी ने बताया की फरवरी माह 24 प्लेसमेंट ड्राइव्स एवं विविध पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं टेक्निकल ट्रेनिंग के परिणामस्वरूप कैंपस के 137 छात्र-छात्राएं प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेस हुए हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुनील द्विवेदी व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्लेसमेंट प्रभारी डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के सौरव गुप्ता, अभिषेक सिंह राठौर, विशाल बाजपेई, सुधीर यादव, मयंक राठौर आदि उपस्थित रहे।