सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में एवं प्रेरणा से विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग द्वारा बीसीए/ एमसीए एवं बीटेक के छात्र-छात्राओं के लिए दो-दिवसीय “टेक-फेस्ट 2024” के आयोजन का सुभारम्भ किया गया। इस “टेक-फेस्ट 2024” का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव एवं विभागाध्यक्ष प्रो0 रॉबिन्स पोरवाल द्वारा फीता काट कर किया गया। इस उद्घाटन सत्र के दौरान विभाग के शिक्षक एवं इस टेक-फेस्ट में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के कोऑर्डिनेटर श्री अमित विरमानी, श्री हिमांशु शुक्ला, श्री अर्पित दुबे, श्री रविकांत मिश्रा एवं श्री शिल्पी दुबे मौजूद रहे। इस दो दिवसीय “टेक-फेस्ट 2024” के अंतर्गत तीन तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें पहले दिन (दिनांक 1 मार्च 2024) ‘डेव डुएल’ (वेबसाइट डेवलपमेंट) एवं ‘कोड एरीना’ (कोडिंग कॉम्पीटिशन) में छात्र प्रतिभाग करेंगे और दूसरे दिन (दिनांक 2 मार्च 2024) ‘ब्रेन क्वेस्ट’ (टेक्निकल क्विज) का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत विभिन्न टेक्निकल प्रश्नों का उत्तर देना होगा। आज कार्यक्रम के पहले दिन ‘डेव डुएल’ एवं ‘कोड एरीना’ का आयोजन हुआ जिसमें 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ‘डेव डुएल’ – वेब डेवलपमेंट हैकाथॉन (प्रतियोगिता समन्वयक: श्री अर्पित दुबे) में 70 छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यधिक रूचि के साथ प्रतिभाग किया गया और जिसका आयोजन विभाग की लैब-4 में किया गया। ‘कोड एरीना’ – कोडिंग हैकाथॉन (प्रतियोगिता समन्वयक: श्री रविकांत मिश्रा) में 80 छात्रों द्वारा अत्यधिक रूचि के साथ प्रतिभाग किया गया, और जिसका आयोजन विभाग की लैब-5 में किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के प्रश्न, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी द्वारा एक बटन क्लिक करके लॉन्च किये गये। सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा “टेक-फेस्ट” के आखिरी दिन (दिनांक 02 मार्च 2024) “पुरस्कार वितरण समारोह” में की जाएगी। विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं ट्राफी दी जाएगी एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन भी दिया जायेगा। टेक-फेस्ट के सफल आयोजन के लिये बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र जतिन गुप्ता तथा जयन्त प्रकाश शर्मा द्वारा टेक-फेस्ट की वेबसाइट बनायी गई एवं वालंटियर्स के रूप में बी सी ए द्वितीय बर्ष के छात्र ओम गौतम, प्रत्यूष त्रिपाठी (एमसीए), नवनीत कुमार, अखिलेश तिवारी, कृति शुक्ला, काव्या कनौजिया, पल्लवी जयसवाल, ख्याति दीक्षित, निधि पांडे, मीनल सरोज ने अहम भूमिका निभाई।