
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत परमट स्थित आनन्देश्वर मन्दिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री रजनीश शुक्ला चौकी प्रभारी परमट, श्री राजेश सिंह जोनल अधिकारी चार श्री कमलेश पटेल जोनल अभियन्ता चार मो0 फहीम प्रभारी जोनल स्वच्छता अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पायी गयी समस्या के दृष्टिगत निम्नांकित निर्देश मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारी को दिये गये।
परमट स्थित नव निर्मित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि पार्किंग स्थल की मार्किंग सर्वप्रथम की जाये, बीच में सेमी हाईमास्क लगाया जाये, चारो ओर लाइट की संचालित है, उसे चालू रखा जाये। प्रवेश एवं निकास द्वार बन चुके है, उनमें प्रवेश एवं निकास द्वार बोर्ड लगाया जाये। वाहन चालकों हेतु एक शौचालय निर्मित किया जाये। 02 बूम बैरियर लगाया जाये, पहले पार्किंग स्थल से आगे दूसरा चैकी के पास , जिससे वाहन कोई भी अन्दर न आ सके, केवल राहगीर ही सुगमता से आवागमन कर सके।
परमट शेल्टर होम के पास ग्रिल पेन्ट करने के निर्देश दिये गये।
शेल्टर होम से मन्दिर तक टैफ्को बाउण्ड्रीवाल की ओर इण्टरलाॅकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये।
परमट चैराहे से घाट की ओर जाने पर नाले की निरन्तर सफाई के निर्देश दिये गये।
परमट आनन्देश्वर मन्दिर व घाट की साफ-सफाई हेतु 45 कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, जिसमें 03 सफाई निरीक्षक, 08 सफाई नायक भी इनकी मानीटरिंग हेतु उपस्थित रहेंगे। निर्देश दिये गये कि जोनल स्वच्छता अधिकारी पाॅलीवार इन कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करेंगे।
निरीक्षण के दौरान मन्दिर के अन्दर व बाहर गन्दगी पायी गयी, जिसपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिये कि सफाई नायक श्री राकेश एवं सफाई कर्मचारी श्री कमल, श्री विजय, सुश्री रेखा, श्री जयचन्द्र एवं श्री वीर का एक दिन का वेतन रोके जाने एवं सफाई निरीक्षक श्री दिलीप भारती को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये।
परमट मुख्य द्वार से अन्दर मन्दिर प्रवेश की ओर चलने पर एक चेम्बर ओवर फ्लो पाये जाने पर मौके पर ही महाप्रबन्धक, जलकल को चेम्बर सफाई के निर्देश दिये गये।