सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। ‘सकारात्मक सोच से ही संभव है समाज का विकास’ यह वाक्य उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अकल्पित मेधा कार्यक्रम का उद्घाटन करते समय कहा। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आत्मोदय हॉबी क्लब काउंसिल ने राष्ट्रीय कला मंच के साथ मिलकर अकल्पित मेधा विषयक चार दिवसीय संगोष्ठी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सम्मिलित हुए।
सीनेट हॉल के प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस अंजुमन नामक काव्य प्रतियोगिता आयोजित करके चार दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में दो कहानियों को सुनाकर छात्रों को सकारात्मक सोच बनाये रखने और नकारात्मकता से दूर रहने को प्रेरित किया और अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर राजनीति क्षेत्र में पदार्पण और आगे के घटनाक्रमों की व्याख्या की। समाज के दोनों पहलुओं की चर्चा करते हुए नकारात्मकता से बचने और उससे निपटने के उपाय बताए और मानसिक स्वास्थ्य की चर्चा की। युवाओं को मिलजुल कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करने को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय कला मंच की राष्ट्रीय संयोजक गुंजन ठाकुर ने उपस्थित छात्र छात्राओं को अपनी कला प्रदर्शित करने को प्रोत्साहित किया और इतिहास और औपनिवेशवाद के कारण विघटित होती संस्कृति की याद कराई। मंदिरों की कलाकृतियों से लेकर चिरकाल से चली आ रही संस्कृति की महानता और उत्कृष्टता की बात की। कार्यक्रम में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बढ़कर अपनी जिम्मेदारियां निभाई और कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। अंजुमन में छात्र छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, देशभक्ति से लेकर समाज कल्याणकारी विषय पर अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की, जिन्हें उपस्थित दर्शकों की सराहना प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में मंच संचालन साक्षी द्विवेदी, हॉबी क्लब, ने किया। कार्यक्रम ने छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव, डॉ0 रत्नार्थु मिश्रा, दुर्गेश पाठक, डॉ0 योगेंद्र कुमार पांडेय, संयोजक आत्मोदय डॉ0 ममता तिवारी, डॉ0 अभिषेक मिश्रा सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।