सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में उद्यान महाविद्यालय के छात्रों का 6 (10 से 15 मार्च 2024) दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भ्रमण दल का नेतृत्व कर रहे शाकभाजी सस्यविद डॉ0 राजीव द्वारा बताया गया की शैक्षिक भ्रमण छात्रों को रोचक ढंग से पढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा इससे छात्रों को बेहतर तरीके से सीखने में मदद मिलती है। यात्रा के प्रथम दिवस छात्रों को आई सी ए आर भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मेरठ का भ्रमण कराया गया। जहां पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पीयूष पूनिया द्वारा छोटे किसानों के लिए एकीकृत फार्मिंग पद्धति मॉडल के विषय में विस्तार से बताया। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पर भ्रमण के समय डॉ0 अशोक कुमार चौहान द्वारा आलू बीज उत्पादन की एयरोपोनिक तकनीक व ग्रेडिंग पर चर्चा की गई। डॉ0 राजीव द्वारा बताया गया की शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को मशरूम अनुसंधान एवं विकास परियोजना मुरथल (सोनीपत), इंडो इजराइल तकनीक पर आधारित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा, राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का क्षेत्रीय केंद्र करनाल आदि संस्थानों द्वारा विकसित एवं प्रदर्शित की जा रही उन्नत तकनीक के विषय में छात्रों को परिचित कराया जाएगा तथा संस्थाओं के वैज्ञानिकों विषय विशेषज्ञों के साथ छात्रों का संवाद भी कराया जाएगा। इसके साथ साथ एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र रामनगर (कुरुक्षेत्र) की शहद प्रसंस्करण एवं बॉटलिंग इकाइयों का भी भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण दल में उद्यान महाविद्यालय के लगभग 45 छात्र सम्मिलित है।