सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर बोट क्लब गंगा नदी की लहरों में 33वी राज्य स्तरीय कयाकिंग कानोइंग जल क्रीड़ा चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश कयाकिंग कानोइंग एसोसिएशन के तकनीकी मार्गदर्शन तथा सहयोग से कर रहा है
कानपुर। मण्डलायुक्त/अध्यक्ष कानपुर बोट क्लब अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में जल क्रीडा एवं पर्यावरण संरक्षण के भव्य आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0, अपर जिलाधिकारी (नगर) डाॅ0 राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, सचिव जल क्रीडा नीरज श्रीवास्तव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा की गंगा नदी के तट कानपुर में बनाए गए बोट क्लब की गतिविधियों में जल क्रीड़ा के आयोजन, ट्रेनिंग कैंप तथा गंगा वाटर रैली जैसे आयोजन कराना मुख्य उद्देश्य है इसी क्रम में दो दिवसीय कयाकिंग कानोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे लगभग 08 जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेंगी जिसमें खिलाडियों की संख्या लगभग 80 होगी। कानपुर के लिए ये आयोजन रोमांचक जल क्रीड़ा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा जल पुलिस को भी तैनात किए जाने के निर्देश दिये।
नीरज श्रीवास्तव सचिव जल क्रीड़ा ने बताया कि 500 मीटर और 200 मीटर की प्रतियोगिताएं होंगी। उत्तर प्रदेश कयाकिंग कानोइंग एसोसिएशन के सचिव डी0पी0 सिंह और अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के तकनीकी निर्देशन में आयोजन होगा, रेस का संचालन क्याकिंग केनोइंग एसोसिएशन के 12 तकनीकी विशेषज्ञों के नियंत्रण मे होगा। सुरक्षा के लिए देसी नावे तथा मोटर बोट मुस्तैद रहेंगी।
मण्डलायुक्त ने कहा की गंगा संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और जल क्रीड़ा का विकास एक त्रिधारा के रूप में है इसलिए ऐसे आयोजन की अहम भूमिका होती है। एक ओर जहां नदी का पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता आती है वही दूसरी ओर जल क्रीड़ा के खिलाड़ी भी तैयार होते है। कानपुर बोट क्लब में इस प्रकार का ये पहला आयोजन है इसके बाद राष्ट्रीय स्तर के और भी आयोजन होंगे।
मण्डलायुक्त ने जल क्रीड़ा को बढावा देने अधिक से अधिक भागीदारी के लिए निर्देश दिए है की 17 व 18 मार्च को बोट क्लब जाने वालो को प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाये।
17 मार्च को 09ः30 बजे बोट के मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का आरम्भ होगा जो भोजन के ब्रेक के बाद 05ः00 बजे तक चलेगा, इसके बाद जल क्रीड़ा के वाटर स्कीइंग तथा ड्रैगन बोट के रोमांचक प्रदर्शन होंगे और भव्य गंगा आरती के बाद गंगा गीत और भजनों की धारा बहेगी। 18 मार्च को शेष प्रतियोगिताएं आयोजित होने के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।