
सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरप्पा जी0एन0 द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 13 मार्च को अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव द्वारा गोविंद नगर मलिन बस्ती स्थित भरे पड़े नाले का निरीक्षण किया गया। मौके पर जोनल स्वच्छता अधिकारी व क्षेत्रीय अवर अभियन्ता उपस्थित मिलें। अवर अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाला सफाई का कार्य प्राविधानित किया गया है उक्त कार्य की निविदा सम्पन्न करा ली गयी है। चूॅकि प्रत्येक वर्ष यह कार्य माह मई व जून में कराया जाता है परन्तु नाला भरा होने के कारण जनहित में इस कार्य को प्रारम्भ करा दिया गया है।
चूॅकि यहाॅ क्षेत्रीय निवासियों द्वारा निरंतर रूप से घरेलू कूड़ा कचरा डाले जाने के कारण यह नाला प्राय चोक हो जाता है। स्थल पर धनी आबादी व सकरी गलियाॅ होने के कारण नाला सफाई कार्य मानव बल के माध्यम से ही कराया जाता है मौके पर 7 – 8 कर्मचारी नाला सफाई कार्य करते पाये गये। कुछ देर सफाई कार्य के उपरांत नाले में पानी का स्तर 6 इंच तक कम हुआ पाया गया।
इस पर अपर नगर आयुक्त द्वारा जोनल अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर युद्ध स्तर पर नाले की तलीझार सफाई अतिशीघ्र पूर्ण करायी जाये, जिससे क्षेत्रीय निवासियों को जलभराव इत्यादि समस्या का सामना न करना पड़े।