सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर एक आमंत्रित वार्ता का आयोजन किया गया है। एक आमंत्रित व्याख्यान डॉ0 राकेश भाटिया सह-संयोजक शिक्षा संस्थान उन्यास नई दिल्ली द्वारा दिया गया। उन्होंने वैदिक गणित पर व्याख्यान दिया है। उन्होंने बताया कि कैसे वैदिक गणित की मदद से रामायण और महाभारत ग्रंथ को समझाया जा सकता है। वह स्कूल और विश्वविद्यालय स्तर पर शुरू किए जाने वाले उचित पाठ्यक्रम को तैयार करने में भी हमारी मदद कर रहे हैं। इस अवसर पर बी.एच.यू आईआईटी के गणित विभाग के प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे और उन्होंने हमें ज्ञान दिया। यह वार्ता डॉ0 संदीप पोरवाल और डॉ0 नमिता तिवारी गणित विभाग द्वारा डॉ0 अंजू दीक्षित, प्रोफेसर अनोखे लाल पाठक और प्रोफेसर आर. के. द्विवेदी, निदेशक स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज की देखरेख में आयोजित की गई थी और संकाय सदस्यों और 150 छात्रों ने भाग लिया। इसी अवसर पर सर पदम पाट सिंघानिया शिक्षा केंद्र में भी एमओयू के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में गणित विभाग, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के संकाय सदस्य सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।