सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कैंट पुलिस ने शुक्रवार को बनिया बाजार आर्मी फेसिंग के पास जुएं की फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से एक को ताश के पत्तों व रुपये के साथ दबोच लिया। मौके से तीन लोग भाग निकले।
कैंट कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि लालकुर्ती चौकी क्षेत्र के बनिया बाजार आर्मी फेसिंग के पास काफी लंबे समय से जुएं की फड़ सज रही थी। पुलिस ने कई बार दबिश दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले जुआरी भाग जाते थे। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से बनिया बाजार छावनी निवासी रवि कुमार उर्फ मनीष कुमार को हजारों रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। मौके से मनीष के साथी भाग निकले। पुलिस अन्य की तलाश में दबिश दे रही है।