सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मा0 सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले एवं मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री पवन गुप्ता की उपस्थिति में मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पीछे तुलसी उपवन में सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) का लोकार्पण कर बुजुर्गो को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में श्री आवेश खाॅन अपर नगर आयुक्त, श्री आर0 के0 सिंह अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) के लोकार्पण के पश्चात् मा0 सांसद एवं मा0 विधायक जी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों व्यक्तियों के साथ कैरम, शतरंज एवं लूडो खेलकर उनका हौसला बढ़ाया। वरिष्ठ नागरिक श्री एच0एन0 मिश्रा एवं हरपाल सिंह द्वारा सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) को एक वरिष्ठ नागरिकों के समय यापन के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह से सेन्टर पूरे प्रदेश में पहली बार देखने को मिला है, इसके लिए मा0 सांसद एवं विधायक के साथ-साथ स्मार्ट सिटी/नगर निगम को बहुत-बहुत धन्यवाद।
नगर आयुक्त ने कहा कि सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में वरिष्ठ नागरिकगण प्रातः से रात्रि तक रह सकते है। सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध है, जैसे कैफेटिया, किंचन, महिला पुरूष एवं विकलांग के लिए शौचालय की व्यवस्था, महिला पुरूष के लिए अलग-अलग रेस्ट रूम की व्यवस्था, इन्डोर गेम, योग, लाइब्रेरी,
चिकित्सा सुविधा, इन्टरनल कार्यालय, मिल्क बूथ, ग्रसरी स्टोर, ओपेन जिम आदि की सुविधा उपलब्ध है।