सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर पंचायत एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन माननीय कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक के निर्देशन में किया गया। जिसका संयोजन कानपुर पंचायत के अध्यक्ष श्री धर्म प्रकाश गुप्ता ने किया। इस प्रतियोगिता में कानपुर की ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विरासत, कानपुर की लोक संस्कृति, रहन-सहन, खान पान, यहां के घाट और मंदिर को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कानपुर नगर के महाविद्यालयों ( डी.ए.वी., दयानन्द गर्ल्स महाविद्यालय, जुहारी देवी महाविद्यालय) के लगभग 60 कला विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान धर्म प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को कानपुर दिवस एवं यहां की विशेषताओं से परिचय कराया साथ ही इंस्टीट्यूट आफ फाईन आर्ट्स के विभाग प्रभारी श्री राज कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को कानपुर की ऐतिहासिक चीजों के बारे में गहराई से जानने का अवसर मिलेगा साथ ही शहर के कला दर्शक भी इनका अवलोकन कर सकेंगे और इनकी महत्ता को समझ पाएंगे। डॉ. मिठाई लाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में एक नव ऊर्जा का संचार होता है और वह अपने विरासत को कलाकृतियों के माध्यम से सजीव रूप दे पाते हैं। इस अवसर पर श्री विनय सिंह, तनीषा वधावन आदि उपस्थित रहे। इस चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओं को कानपुर पंचायत के सौजन्य से कानपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया जाएगा एवं साथ ही उन्हें नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। कानपुर पंचायत की ओर से इन चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।