सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जोनल कार्यालय जोन 5 में अपर नगर आयुक्त श्री जगदीश यादव की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जोनल अधिकारी समस्त कर अधीक्षक एवं समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे सर्वप्रथम राजस वसूली की समीक्षा के दौरान समस्त राज्य निरीक्षकों से एक-एक करके उनके क्षेत्र में की गई वसूली की जानकारी चाही गई, जिसमें राजस्व निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा दिन प्रतिदिन युद्ध स्तर पर राजस्व वसूली का काम किया जा रहा है। बैठक के दौरान संज्ञान में आया कि कुछ राजस्व निरीक्षकों की वसूली 90% तक भी नहीं पहुंची है, जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी गई की 23 मार्च 2024 तक प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत वसूली कर ली जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु शासन को अग्रसारित कर दिया जाएगा। इसके साथ यह भी अवगत कराया गया कि जिन राजस्व निरीक्षकों द्वारा 23 मार्च 2024 तक 100% (शत प्रतिशत) वसूली पूर्ण कर ली जाएगी उन्हें अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके विपरीत जिन राजस्व निरीक्षक की वसूली 90% की समक्ष होगी उनको दंडात्मक कार्रवाई हेतु शासन को संदर्भित किया जाएगा।
यह भी निर्देशित किया गया कि दिनांक 23 मार्च तक समस्त राजस्व निरीक्षकों को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके वार्ड में शत प्रतिशत वसूली पूर्ण कर ली गई है, अब कोई भी भवन/प्रतिष्ठान अवशेष नहीं है।अंततः एक-एक कर समीक्षा के पश्चात में सर्वन्यून राजस्व वसूली करने वाले राजस्व निरीक्षक श्री अनुराग, श्री अविनाश जायसवाल, श्री शमशेर एवं शिखा त्रिवेदी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के त्वरित निर्देश दिए गए एवं यह भी कहा गया कि यदि आगामी दो दिवसों में इनकी राजस्व वसूली में सुधार नहीं आता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित कर शासन को अग्रसारित कर दिया जाएगा।