सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान महाविद्यालय के वस्त्र एवं परिधान विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला ‘सिलाई मशीन की नवीनतम तकनीकी’ का आयोजन आज दिनांक 19 मार्च से 21 मार्च 2024 महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। इस अवसर पर छात्राओं को विभिन्न प्रकार की उच्चतम तकनीकी की सिलाई मशीनों का प्रशिक्षण उषा कंपनी के विशेषज्ञ दीपक निगम एवं प्रकाश सिंह सेंगर द्वारा दिया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में अधिष्ठाता गृह विज्ञान डाॅ0 मुक्ता गर्ग के कर कमलों द्वारा वस्त्र एवं परिधान विभाग की प्रभारी डॉक्टर अर्चना सिंह, रिसर्च कोऑर्डिनेटर डॉ0 रितु पांडे एवं टीचिंग एसोसिएट डॉ0 सुमायल अंजुम की उपस्थिति में किया गया। सभी छात्राओं ने बड़ी ही रुचि से उच्च तकनीकि की मशीनों द्वारा विभिन्न प्रकार की कढ़ाई करना सीखा। कार्यशाला में उषा जैनोम की स्टिच मैजिक, सिउ मैजिक तथा वंडर स्टिच प्लस मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। गृह विज्ञान की शिक्षिकाएं डॉ0 सुमेधा चौधरी एवं डॉ0 रीमा ने भी बहुत ही रुचि से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यशाला के आयोजन में डाॅ0 सुमायल अंजुम का अथक प्रयास एवं महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।