सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित प्रतीक्षालय कक्ष में स्थापित लोक सभा समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी अधिकारी कंट्रोल उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि आने वाली समस्त प्रकार की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। जिसके लिए प्राप्त शिकायत को रजिस्टर में अंकित करते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल अवगत कराया जाए। प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है। जिसमें शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित कई प्रकार की शिकायत 0512-2985080 तथा टोलफ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त हो रही है।