
सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद स्मार्टफोन टैबलेट योजना के अंतर्गत स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के ऑडिटोरियम में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गए। छात्रों को मोबाइल मिलने से वह अत्यंत ही उत्साहित है तथा उनके चेहरे खिले हुए हैं। युवा शक्ति के लिए यह प्रयास अत्यंत ही प्रशंसनीय है। उत्तरप्रदेश सरकार की योजना छात्रों की प्रगति के लिए बहुत ही उपयोगी है/ उत्तरप्रदेश सरकार के इस प्रयास से छात्रों को ऑनलाइन क्लास पढ़ने में तथा ऑनलाइन कंटेंट लिखने एवं सीखने में अत्यंत सहायता प्राप्त होगी।
इस कार्यक्रम को आदरणीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक सर के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। माननीय कुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के अत्यंत सराहनीय प्रयास से दिन प्रतिदिन सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है मुख्य अतिथि आदरणीय प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी पूर्व प्रति कुलपति तथा पूर्व निदेशक प्रो0 नंदलाल छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 नीरज कुमार सिंह निर्देशक प्रोफेसर वर्षा गुप्ता सहायक निदेशक डॉ0 आलोक पांडे नोडल अधिकारी डॉ0 अखिलेद्र भारती एवं समस्त शिक्षकों समेत छात्र छात्राए उपस्थित रहे।