सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालय क्रमशः आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा तथा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर में संचालित विभिन्न पाठ्य क्रमों के लिए शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 मार्च 2024 से 7 मई 2024 तक भरे जा सकते हैं। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम नाम, सीटों की संख्या, परीक्षा केंद्र, प्रवेश परीक्षा की अर्हता, परीक्षा की पद्धति, शुल्क, आरक्षण एवं अन्य विवरण वेबसाइट https://upcatet.org या www.svpuat.edu.in पर अपलोड सूचना विवरणिका में उपलब्ध है। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2024_25 की यूपीकैटेट प्रवेश परीक्षा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा आयोजित कराई जा रही है।