सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंदशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 के विशेष शिविर के छठवे दिन आज रक्त दान का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅ0 सी एल मौर्या ने रक्त दान आयोजन का शुभारंभ किया एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस के सिंह के अगुवाई में छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही डाॅ0 एस के सिंह ने बताया कि हमे रक्त दान करने के अनेक फायदे है और युवा पीढ़ी को वर्ष में एक बार रक्त दान करना चाहिए।जिससे कई घर परिवार को मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने बताया की कही दुर्घटना हो जाने पे आधे घंटे में अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी होता है। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्तदान के जरिए रक्त संचरण करने के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को रक्तदान शिविर के प्रबंधन और रक्तदान के महत्व से परिचित करवाना भी था। डॉ0 रश्मि सिंह ने बताया कि इस अवसर पर आज 25 यूनिट रक्तदान किया गया।गृह विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापक डाॅ0 रश्मि सिंह एवं डाॅ0 अर्चना सिंह ने रक्तदान अभियान में हिस्सा लिया।