
सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक एवं इकाई दो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन विकासखंड बिठूर के अंतर्गत गांव सिंगपुर कछार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ0 सी एल मौर्य रहे। अपने संबोधन में डॉ0 मौर्य द्वारा कहा गया कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। जब लोग वोट नहीं देते हैं तो वह प्रभावी रूप से खुद को चुप कर रहे होते हैं और वोट देने वालों को सत्ता सौंप रहे होते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लोगों के लिए अपनी सरकार में अपनी बात कहने एवं अपने हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को चुनने का एक तरीका है। जो लोग यह महसूस करते हैं कि उनका वोट मायने नहीं रखना, उन्हें शायद यह एहसास नहीं होगा कि निष्पक्ष एवं सटीक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 श्वेता द्वारा कहा गया कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए तथा मतदान प्रक्रिया को स्थानीय सरल भाषा में बात कर प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राजीव द्वारा बताया गया कि मतदान जागरूकता के लिए प्रिंट मीडिया, रेडियो, सोशल मीडिया तथा व्यक्तिगत एवं सामूहिक संवाद आदि माध्यमों का प्रयोग कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने जाने का प्रयास किया जाना देशहित में है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 अर्चना सिंह द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर मतदान जागरूकता अभियान के तहत पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें ग्रामीण युवकों के साथ-साथ 100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।