
सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। अफीमकोठी स्थित राखी मंडी में कबाड़ के गोदामों में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। गोदाम में रखे सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंचे सीएफओ दीपक शर्मा ने कहा कि आग लगने की वजह पता कराई जा रही है। वहीं, आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने अफीम कोठी की तरफ से यातायात रोक उसे डायवर्ट कर दिया। जूही की तरफ से आने वाले वाहन भी कुछ देर के लिए रोके गए।