सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पनकी पुलिस ने मंगलवार भोर मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपित के कब्जे से तमंचा व करतूस मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पनकी एसीपी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कपली गांव के अंडरपास के पास गंगागंज के महावीर नगर निवासी आकाश कोस्टा को घेर लिया। पुलिस को आता देखकर आरोपी भागने लगा और फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। आकाश के बाएं पैर में गोली लग जाने के चलते वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तमंचा व एक हजार रुपए बरामद किए हैं।