
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के कुशल नेतृत्व में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालयए कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के माध्यम से दिनांक 20.03.24 को एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसका दिनांक 03.04.2024 को कंपनी द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित किया गया। डॉ0 प्रभात द्विवेदी, प्रभारी प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में आरएसपीएल कम्पनी (सोडा ऐस प्लांट गुजरात के लिए) विश्वविद्यालय कैम्पस के बी0 टेक केमिकल, मैकेनिकल एवं एम0 एस0 सी0 केमिस्ट्री के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का लिखित व मौखिक साक्षात्कार लिया। उक्त प्लेसमेन्ट ड्राइव में आरएसपीएल कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त बी0 टेक0 केमिकल के कुल 03 छात्र-छात्राओं वैभव जायसवाल, सुधांशु श्रीवास्तव, प्रिंस गोस्वामी व बी0 टेक0 मैकेनिकल के कुल 04 अर्पित वर्मा, अमन यादव, अखिलेश कुमार, अवनीश पाल तथा एम0 एस0 सी0 केमिस्ट्री के कुल 04 धीरज सिंह, दिव्यांशु सिंह, शुभम शुक्ला, शिवम सिंह का 2.4 लाख के सालाना पैकेज पर चयन किया गया। माननीय कुलपति महोदय ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन श्री सौरभ गुप्ता ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ने किया। इस अवसर पर डॉ0 वृष्टि मित्रा डायरेक्टर,श्रीमती रश्मि दुबे प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर केमिस्ट्री, श्री विनय कुमार सचान प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आदि छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।