सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारियों ने बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस आयुक्त तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था से व्यापारिक समस्याओं पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा महानगर अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह, प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता, राजकुमार भगक्तानी महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आशीष मिश्रा युवा अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, पवन कुमार गौड अध्यक्ष मार्बल व्यापारी सेवा समिति सचिन त्रिवेदी विनायक पोद्दार अब्दुल वहिद पवन गुप्ता आदि ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आज कानपुर कमिश्नर से मुलाकात की। कमिश्नर साहब को अवगत कराया चेकिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान ना किया जाएं। पुलिस आयुक्त ने बताया चुनाव आयोग का आदेश है 50,000 से ऊपर हर रकम को जप्त किया जाएगा फिर भी व्यापारियों को कोई समस्या ना हो और उनका उत्पीड़न ना किया जाए हम यह आदेश करेंगे।
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी मार्बल मार्केट किदवई नगर बाबा कुटी चौराहे से लेकर साइड नंबर वन तक नो एंट्री कानपुर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लगा रखी गई है मार्बल टाइल की गाड़ियों में आने-जाने में दिक्कत होती है इसकी लिखित में ( कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार गौड़) के द्वारा ज्ञापन दिया गया ट्रैफिक के सिपाही मार्बल टाइल की गाड़ियों का उत्पीड़न करते हैं ड्राइवर को परेशान करते हैं एवं व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है सुविधा शुल्क के नाम पर गाड़ियां चौराहे से निकलवा दी जाती हैं सुविधा शुल्क न देने पर उनका कानून और नियम बताए जाते हैं। कमिश्नर साहब ने आदेश किया है ट्रैफिक विभाग को मार्बल टाइल के व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और इसका हल कराया जाए।