सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित प्रतीक्षालय कक्ष में स्थापित लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ईजीआरएस पोर्टल, सी-विजिल ऐप तथा टोल फ्री नम्बर 1950 में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि ईजीआरएस पोर्टल, सी-विजिल ऐप तथा टोल फ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त निस्तारित शिकायतों में से रैंडम 50 शिकायत कर्ता से वार्ता कर निस्तारण की गुणवत्ता की क्रॉस चैकिंग की जाएं। तथा ईजीआरएस पोर्टल, सी-विजिल ऐप पर प्राप्त संदर्भो का समय से निस्तरण सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई कि उनके द्वारा प्ले स्टोर के माध्यम से सी-विजिल ऐप डाउनलोड कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते है।