सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0 एन0 द्वारा जॉना गॉव स्थित राधिका उपवन गौशाला एवं ए0बी0सी0 सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डाॅ0 आर0 के0 निरंजन मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, श्री दिवाकर भाष्कर जोनल अभियन्ता-2, अवर अभियन्ता एवं अन्य अधिकारीगण/अभियन्तागण उपस्थित रहे। गौशाला में संरक्षित गौवंश के रख-रखाव एवं खान-पान की व्यवस्था उचित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को निम्नलिखित निर्देश मौके पर ही दिये गये।
कार्य में लापरवाही पर कार्यवाही
1500 गौवंश क्षमता के राधिका उपवन गौशाला के अन्तर्गत चारागाह, भूसाघर, सी0सी0 मार्ग एवं बाउण्ड्रीवाल के कार्यो के निरीक्षण के दौरान चारागाह के पास अधोमानक ईट पायी गयी, जिसको तत्काल हटवाते हुए सम्बन्धित फर्म मे0 श्रीराम इन्फ्रा0 पर रू0 50,000.00 (पचास हजार रू0) का अर्थदण्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये तथा सम्बन्धित अवर अभियन्ता श्री सिद्धार्थ कुमार गौतम को कार्य को मानक के अनुरूप कार्य न कराये जाने पर कठोर चेतावनी के निर्देश दिये गये।
(कार्यवाही प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य अभियन्ता)
1500 गौवंश क्षमता का राधिका उपवन राधिका उपवन के पीछे की साइड में बची हुयी बाउण्ड्रीवाल को प्रीकास बाउण्ड्री से पूर्ण कराये जाने के निर्देश जोनल अभियन्ता-2 को दिये गये।
गौशाला में भूसाघर में शटर लगाने एवं प्रवेश द्वार में गेट का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश भी जोनल अभियन्ता-2 को दिये गये।
राधिका उपवन में रिक्त भूमि में वृक्षारोपण का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।
राधिका उपवन में दो उल्लिखित शेड के निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जोनल अभियन्ता-2 को दिये गये।
निर्माणाधीन एबीसी (डॉग्स) सेन्टर का निर्माण सीएण्डडीएस कम्पनी के माध्यम से किया जा रहा है। ए0बी0सी0 सेन्टर में चल रहे भवन निर्माण के कार्य में ओवर बर्न ईट पाया गया, जो अधोमानक है, इस पर मौके पर उपस्थित सीएण्डडीएस के श्री मनीश सिंह अवर अभियन्ता को सख्त चेतावनी दी गयी, साथ ही कार्य मानक के अनुरूप न किये जाने के परिप्रेक्ष्य में इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु सी0एण्डडीएस, लखनऊ को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये। (कार्यवाही-मुख्य अभियन्ता)
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि राधिका उपवन में सभी कार्यो को गति लाते हुए 01 माह के अन्दर प्रत्येक दशा में समाप्त कर लिया जाये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्य में लापरवाही मानते हुए अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही एबीसी (डॉग्स) सेन्टर का निर्माण सितम्बर 2024 के अन्त तक पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये गये।