सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के कुशल नेतृत्व में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल एवं स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 04.04.2024 को प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें 25 छात्र छात्राओं को चयनित किया गया। डॉ0 प्रभात द्विवेदी, प्रभारी प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में एन एल के ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा विश्वविद्यालय कैम्पस के एम एड, बी ऐड, एमसीए, बीसीए ,बेसिक साइंस एवं फाइन आर्ट के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया। उक्त प्लेसमेन्ट ड्राइव में एन एल के ग्रुप ऑफ स्कूल प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त कुल 25 छात्र छात्राओं का 1.8 से 3.0 लाख के सालाना पैकेज पर अध्यापक पद पर चयन किया गया। माननीय कुलपति महोदय ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ0 रश्मि गोरे एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ0 कल्पना अग्निहोत्री ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी सहायक प्रभारी विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री सुनील द्विवेदी, श्री सुधीर यादव, श्री प्रदीप तिवारी, श्री शिवचरण एवं मयंक राठौर आदि उपस्थित रहे।