सहारा न्यूज टुडे कानपुर संवाददाता
कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने कार चेकिंग करते समय रूपये बरामद किए। नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने जानकारी दी कि शनिवार को दोपहर के समय हंसपुरम के ऑफिस चौराहे के पास पुलिस चेकिंग हो रही थी। चेकिंग के दौरान कार नंबर यूपी 78 जीएल 7335 की चेकिंग करते समय 8•80 लाख रुपए बरामद हुए। कार मे अतुल वर्मा और राहुल सिंह सवार थे। पुलिस की पूछताछ मे बताया कि वह एटीएम मे कैश भरते है। प्राइवेट गाडी से कैश भरने का प्रावधान नही है और अन्य पेपर नही दिखा पाने पर गाड़ी व नगद रूपए जब्त कर स्टैटिक टीम को सूचित किया।