सहारा न्यूज टुडे कानपुर संवाददाता दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार सरसैया घाट में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर)/नोडल अधिकारी (स्वीप) डॉ0 राजेश कुमार, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए दिनांक 12 अप्रैल, 2024 (दिन शुक्रवार) को प्रातः 07ः00 बजे से 08ः00 बजे तक गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों पर स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत अटल घाट, भैरव घाट, अस्पताल घाट, परमट मंदिर घाट, सरसैया घाट, गोला घाट, मस्कर घाट (नाना राव घाट) सिद्धनाथ घाट, ढयोडी घाट का चयन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ अटल घाट से किया जायेगा। कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, जन सामान्य व संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, उसके पश्चात मतदान करने हेतु शपथ दिलाई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन बृहद स्तर पर किया जाना है, इसलिए सभी संबंधित विभागों द्वारा सभी तैयारिया ससमय पूर्ण कर ली जाये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले शिक्षण संस्थान के बच्चों के लिए आयोजन स्थल एलाट कर दिया जाए कि किस स्थान पर किस स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
कार्यक्रम स्थलों पर सफाई कर्मी, गाड़ी इत्यादि की तैनाती, मास्क, ग्लब्स, थैले इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की तैनाती की जाये।
स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों की सुरक्षा के दृष्टिगत तैनाती की जाए, सिविल डिफेन्स के वार्डन व सिंचाई विभाग के कार्मिकों की तैनाती की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।
प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।
कार्यक्रम को बृहद बनाने हेतु जन सामान्य को जोड़ा जाये।