सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज पर्यावरण संरक्षण के साथ मतदाता जागरुता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अटल घाट से किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) /नोडल अधिकारी (स्वीप) डाॅ0 राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट ऋतुप्रिया सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, शिक्षण संस्थानो के विद्यार्थीगण, सिविल डिफेंस के वार्डेन व बडी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अर्न्तगत अटल घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने श्रमदान किया। इसके पश्चात आगामी 13 मई 2024 को जनपद में सम्पन्न होने वाले मतदान में मतदान करने की उपस्थित सभी लोगों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” तथा शपथ के पश्चात मतदान करने हेतु अन्य लोगों को प्रेरित करने की भी अपील की गयी। कार्यक्रम स्थल अटल घाट में सैन्ड आर्टिस्ट रूपेश सिंह द्वारा नदी के किनारे रेत में सैन्ड आर्ट बनायी गयी थी, जिसकी लोगों ने काफी प्रशन्सा की। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रूपेश सिंह की मेहनत की सराहना करते हुये उन्हें सम्मानित भी किया। इसी क्रम में कार्यक्रम का आयोजन अटल घाट के साथ-साथ भैरव घाट, अस्पताल घाट, परमट मन्दिर घाट, सरसैया घाट, गोला घाट, मस्कर घाट (नानाराव घाट), सिद्धनाथ घाट, ढयोडी घाट में भी किया गया, जहां पर नियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा उपस्थित सभी लागों को मतदान हेतु शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक घाट में एक मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगायी गयी थी, इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, पी0ए0सी0 व सिविल डिफेन्स के वार्डेन की तैनाती की गयी थी। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक रंगोली बनायी गयी थी। समस्त कार्यक्रम स्थलों पर बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के लगभग 60 शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थीगण, शिक्षकगण के साथ एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट गाइड, सिविल डिफेन्स के वार्डेन, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, गंगा विचार समिति व जिला गंगा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (नगर) /नोडल अधिकारी (स्वीप) डाॅ0 राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अटल घाट में कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात कार्यक्रम हेतु चयनित सभी 09 घाटों (अटल घाट से ढ्योडी घाट) का नाव से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में सभी कार्यक्रम स्थलों पर देखा गया कि जनसामान्य ने काफी बढ-चढ कर हिस्सा लिया। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लगभग 01 हजार लोग उपस्थित रहे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम में लगभग 10 हजार लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया।