सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा आज निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कल्यानपुर गुटैया क्रासिंग से आई0आई0टी0 तक सड़क की दोनो पट्टियों पर काफी गन्दगी पायी गयी। कल्यानपुर सब्जी बाजार की ओर गन्दगी के ढेर जगह-जगह पाये गये। साथ ही कल्यानपुर मेट्रो के पहले रेलवे की बाउण्ड्रीवाल पर भी कूड़े के ढेर पाये गये। नगर आयुक्त को कल्यानपुर से आई0आई0टी0 तक जगह-जगह सड़क पर गन्दगी मिली, इस पर रोष व्यक्त करते हुए नगर आुयक्त ने कल्यानपुर क्रासिंग से आई0आई0टी0 तक सफाई नायक श्री मथुरा प्रसाद, श्री विनोद, श्री विमल व श्री सचिन का एक-एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। साथ ही आउटसोर्स सफाई कर्मचारी श्री सोनू पुत्र जगदीश एवं सोनू पुत्र बच्चू लाल का भी एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि भविष्य में यदि इन सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जाती है तो इन्हें तत्काल हटा दिया जाए और किसी अन्य की तैनाती सुनिश्चित की जाए। नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक श्री सोबरन सिंह एवं श्री अजय कुमार मौर्य को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी श्री विजय शंकर शुक्ला को शिथिल पर्यवेक्षण हेतु स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी कार्मिक को दिये गये।
नगर आयुक्त ने सभी जोनल स्वच्छता अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की आगामी पर्व के दृष्टिगत यदि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बढ़ती जाती है तो संबंधित जोन के जोनल स्व0 अधिकारियों की सीधे जिम्मेदारी मानते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जिसके वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।