सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कांशीराम कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय सविता गौतम कुछ साल पहले माता पिता की मौत के बाद कॉलोनी में ही रहने वाली संतोषी देवी के साथ रहती थी। परिजनों के अनुसार रविवार की देर शाम सविता ने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे कांशीराम अस्पताल ले गये। जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में सविता की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सविता के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं है। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।