सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। गुजैनी थानाक्षेत्र के पटेल विहार इलाके में सोमवार दोपहर करीब 45 वर्षीय अधेड़ के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव एक प्लाट की बाउंड्री के अंदर औंधे मुंह पड़ा था। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि हुलिए और कपड़ों से मजदूर होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कनपटी और माथे के पास चोट हैं। प्रथम दृष्टया लगा रहा है कि गिरने और चोट लगने से मौत हुई है। जहां यह शव मिला है, उसके पास एक मकान बन रहा है, उसी के मकान मालिक ने सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने परीक्षण के बाद शव करीब 12 घंटे पुराना होने की आशंका जताई है।