सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नर्वल कस्बा निवासी पृथ्वीनाथ त्रिवेदी की 33 वर्षीय पत्नी रानी देवी थी। उनकी बेटियां हैं। सोमवार की सुबह रानी का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटका मिला। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे पिता उमेश चन्द्र तिवारी का कहना है कि बेटी को उसका पति पीटता था। आरोप है कि आरोपित पति ने बेटी की हत्या का शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है। मामले में नर्वल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, मायके पक्ष हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।