सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में स्किन केयर, पोषण एवं महिला उद्यमिता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉक्टर रश्मि वर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ ने स्वस्थ त्वचा और पोषण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमारे आहार में विभिन्न प्रकार के विटामिन का महत्व है, जो त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए मदद करता है। उन्होंने बताया कि विटामिन ए,सी, डी और ई त्वचा के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होते हैं। डॉक्टर वर्मा ने महिला उद्यमियों की सफलता की कहानी साझा करके छात्राओं को नए उद्यम स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर संध्या मिश्रा ने अपने भाषण में स्किन वैलनेस और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित किया। डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति को अपनी आंतरिक सौंदर्य पर बाहरी सौंदर्य की अपेक्षा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पी के उपाध्याय ने कहा कि छात्राओं हेतु काफी उपयोगी जानकारी रही है उन्होंने शिक्षिकाओं के संगठनात्मक क्षमता की सराहना की। प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग की विभाग विभाग अध्यक्ष डॉ0 विनीता सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ0 रश्मि सिंह, डॉक्टर अर्चना सिंह ,डॉक्टर संगीता गुप्ता, डॉक्टर सुमायल, डॉक्टर सुमेधा चौधरी एवं श्रीमती रेनू सहित अन्य शिक्षिकाये उपस्थिति रही।